Punjab News18

punjabnews18.com

Breaking News

एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन से भी नीचे खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।

पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली और टीम को शानदार जीत दिलाई। लेकिन एडिलेड टेस्ट में कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। यह टेस्ट में रोहित की कप्तानी में लगातार चौथी हार है।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने ब्रॉडकास्टर से कहा, यह हफ्ता हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा। हमने मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हमसे कहीं बेहतर खेल दिखाया। हमें वापसी का मौका मिला था, लेकिन हमने उसे गंवा दिया। पर्थ टेस्ट की जीत हमारे लिए खास थी, और हम एडिलेड में भी वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच में चुनौतियां अलग होती हैं। हमें पता था कि पिंक बॉल से खेलना आसान नहीं होगा।

आगे की रणनीति पर रोहित ने कहा, अब हमारा फोकस गाबा टेस्ट पर है। तैयारी के लिए समय कम है, लेकिन हमें पर्थ की तरह ही मजबूत प्रदर्शन करना होगा। ब्रिस्बेन में पिछली बार हमने अच्छा खेल दिखाया था और इस बार भी कुछ वैसा ही करने की कोशिश करेंगे।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *