Punjab News18

punjabnews18.com

Breaking News

दिल्ली चुनाव में अजित पवार की एनसीपी की एंट्री, इन 11 सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी की एंट्री हो चुकी है। पार्टी ने 11 सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। एनसीपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर मंजूरी मिलने के बाद पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। एनसीपी ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ बादली विधानसभा सीट से मुलायम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं चांदनी चौक से खालिद उर रहमान जबकि बुराड़ी से रतन त्यागी को टिकट दी है।

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। इसके लिए सभी दलों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने तो उम्मीदवारों की घोषणा में सभी दलों को पीछे छोड़ दिया है। आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।

वहीं कांग्रेस भी 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। अब एनसीपी भी चुनाव मैदान उतर गई है और उसने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी तक एक भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। वहीं एनसीपी के लिस्ट जारी करने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वो दिल्ली चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

देखें लिस्ट-

बुराड़ी विधानसभा से रतन त्यागी

बादली विधानसभा से मुलायम सिंह

मंगोल पुरी विधानसभा से खेम चंद

चांदनी चौक विधानसभा से खालिद उर रहमान

बल्ली मारान विधानसभा से मोहम्मद हारून

छतरपुर विधानसभा से नरेंद्र तंवर

संगम विहार विधानसभा से कमर अहमद

ओखला विधानसभा से इमरान सैफी

लक्ष्मी नगर विधानसभा से नमाहा

सीमापुरी विधानसभा से राजेश लोहिया

गोकुलपुरी विधानसभा से जगदीश भगत

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *