Punjab News18

punjabnews18.com

देश

 ₹118 का स्पेशल डिविडेंड दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज…

आज शेयर मार्केट में निवेशकों की नजर एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर पर रहेगी।

यह मल्टीबैगर स्टॉक इसलिए फोकस में रहेगा, क्योंकि आज 118 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।

बता दें सोमवार को बीएसई पर एस्टर डीएम हेल्थकेयर का स्टॉक 1.32 फीसद गिरकर 513.90 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई पर यह 1.13 फीसद नीचे 514.70 रुपये पर बंद हुआ था।

इस गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 25,669 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के बोर्ड ने 12 अप्रैल को स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी थी। इसके बाद 15 अप्रैल को स्टॉक 558.30 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस दिन एनएसई पर यह 558 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर था। इसका 52 हफ्ते का लो 240.40 रुपये है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर पिछले एक महीने में करीब 18 पर्सेंट का रिटर्न दे चुके हैं। पिछले छह महीने में इसने 55 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

एनएसई पर एक साल में करीब 105% उछले हैं और इस साल अबतक 27.42% चढ़ गए हैं। स्टॉक दो वर्षों में 162% बढ़ गया है। इसने तीन वर्षों में 242.34% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

बता दें 16 अप्रैल को आईसीआरए ने 602 करोड़ रुपये की कुल क्रेडिट फैसिलिटी के लिए कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया। 17 अप्रैल को एस्टर डीएम हेल्थकेयर और मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लिमिटेड, एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड की एक सहायक कंपनी ने ऑयस्टर ग्रीन हाइब्रिड टू प्राइवेट लिमिटेड में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया।

टेक्निकली कैसा है स्टॉक

एस्टर डीएम हेल्थकेयर स्टॉक का एक साल का बीटा 0.2 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है।

स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 71.6 पर था, जिससे यह पता चलता है कि यह ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है।

कंपनी की वित्तीय सेहत

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा नहीं की। हालांकि, एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह वित्त वर्ष 2024 के लिए ऑडिट किए गए वित्तीय विवरणों की मंजूरी पर विचार करते हुए बोर्ड बैठक में फाइनल डिविडेंड की घोषणा पर विचार कर सकता है।

Post Views: 3

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *