Punjab News18

punjabnews18.com

देश

थर्ड क्लास अंपायरिंग…ट्रेविस हेड को नॉट आउट देने पर भड़के इरफान पठान; कुमार संगाकारा की अंपायर से हुई तीखी बहस…

आईपीएल 2024 के दौरान अंपायरों के कई फैसले सवालों के घेरे में हैं।

इस लिस्ट में एक और घटना गुरुवार 2 मई की रात जुड़ी जब थर्ड अंपायर ने आउट होते हुए भी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को नॉट आउट करार दिया है।

इस फैसले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान कमेंट्री के दौरान आग बबूला हो गए और उन्होंने इसे थर्ड क्लास अंपायरिंग बताया, वहीं कुमार संगाकारा बाउंड्री के बाहर अंपायर से तीखी बहस करते हुए नजर आए।

थर्ड अंपायर का यह फैसला सही में चौंका देने वाला था। हालांकि ट्रेविस हेड इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।

क्या थी घटना?

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर लेकर आए आवेश खान ने वाइड यॉर्कर गेंद डाली थी।

इस गेंद पर जोर से प्रहार करने के चक्कर में हेड अपना बैलेंस खो बैठे थे। हेड गेंद को हिट तो नहीं कर पाए, मगर वह क्रीज से जरूर बाहर निकल आए थे।

हेड को क्रीज से बाहर खड़ा देख संजू सैमसन ने चतुराई दिखाई और विकेट पर सीधा थ्रो लगाया। राजस्थान रॉयल्स ने जब अपील की तो लेग अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया।

थर्ड अंपायर ने पहली नजर में पाया कि गेंद के लगने से पहले हेड क्रीज में पहुंच गए हैं और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

हालांकि बाद में पता चला जिस एंगल से थर्ड अंपायर रिप्ले देख रहे थे वो सिर्फ आंखों का धोखा था। जब बाद में टीवी पर फिर से दूसरे एंगल से रिप्ले दिखाया गया तो पता चला कि विकेट पर गेंद लगने के समय हेड का बैट हवा में ही था और वह आउट थे।

थर्ड अंपायर के इस फैसले पर कमेंट्री कर रहे इरफान पठान भड़के हुए दिखाई दिए। उन्होंने इसे थर्ड क्लास अंपायरिंग करार देते हुए कहा कि थर्ड अंपायर को फैसला सुनाने से पहले सभी एंगल देखने चाहिए तभी फैसला सुनाना चाहिए।

दूसरे एंगल में बैट जमीन तक पहुंचने तक के दो और फ्रेम थे।

संगाकारा भी अंपायर से जा भिड़े

थर्ड अंपायर के इस फैसले से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी समेत सपोर्ट स्टाफ नाखुश दिखे। उनके इस फैसले के बाद कुमार संगाकारा को बाउंड्री के बाहर खड़े फोर्थ अंपायर से बहस करता देखा गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *