Punjab News18

punjabnews18.com

छत्तीसगढ़ राज्य

CG CRIME NEWS : कुल्हाड़ी से काटकर कर दी पत्नी की निर्मम हत्या… जानिए क्या है पूरा मामला

जशपुर : जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां ग्राम पंचायत शिवपुर में समय पर खाना नहीं देने से नाराज पति ने अपनी पत्नी पर धारधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत शिवपुर का है, जहां बीती रात आरोपी पति तुलसी पैंकरा अपनी पत्नी तेजमत पैंकरा से खाना मांगी तो पत्नी द्वारा खाना नहीं बनाने का बात कहते हुए घर से बाहर चली गई, पुनः दोनों में आपस मे विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्सा में आकर घर में रखें धारधार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने घर में खून से लथपत शव देख इसकी सूचना थाने में दी। मामले की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पत्थलगांव थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु एसडीओपी भानुप्रताप चन्द्राकर ने बताया कि मृतका द्वारा पति के समय पर खाना नही दिए जाने से नाराज था। इसी दौरान दोनों में विवाद हुआ ओर आरोपी पति ने धारधार कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिए है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *