Punjab News18

punjabnews18.com

छत्तीसगढ़ राज्य

सेंदरी में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशाल नशा मुक्ति रैली का : गायत्री परिवार का अनूठा प्रयास

बिलासपुर 02 जून 2023

बिलासपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बिलासपुर सेंदरी गायत्री परिवार एवं युवा शाखा डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया ग्रुप मंडल बिलासपुर के द्वारा ग्राम सेंदरी में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशाल नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया जिसमें डिवाइन ग्रुप से जुड़े युवाओं सहित गायत्री परिवार के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नशा मुक्ति का संदेश देने लोगों को जागरूक करने इस रैली में भागीदारी किये। रैली का संचालन दिया मंडल सेंदरी प्रमुख लव कुमार प्रजापति ,एवं पवन प्रजापति ,सौरभ पाटनवार जिला संयोजक बिलासपुर दीया मंडल के द्वारा किया गया ।

आयोजन का उद्देश्य तंबाकू से होने वाले नुकसान के विषय में लोगों को जागरूक करना रहा । दाताराम प्रजापति ने नशा मुक्ति रैली के समापन पर लोगों को नशे के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू मनुष्य के लिए जानलेवा है इनसे बने सभी उत्पाद वह चाहे बीड़ी हो सिगरेट हो गुटखा हो, जर्दा हो या गुड़ाखू यह सभी शरीर में घातक रोग पैदा करते हैं तंबाकू में पाए जाने वाला निकोटिन कैंसर जैसे गंभीर बीमारी को जन्म देता है उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग ऐसी घातक नशे से दूर रहें युवा शक्ति ही हमारे राष्ट्र की शक्ति और राष्ट्र के नवनिर्माण में नशा एक बहुत बड़ी बाधा है उन्होंने कहा कि यह जीवन अच्छे कार्यों के लिए मिला है अच्छा खान-पान अच्छा रहन-सहन अपनाकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए यह जीवन एक सौभाग्य है।

इस मौके पर नशा मुक्ति का संकल्प भी कराया गया जिसमें उपस्थित जन समुदाय ने नशा न करने का संकल्प लिया आयोजन के इस मौके पर डिवाइन ग्रुप दिया के कार्यकर्ता एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिसमें कुमारी निधि प्रजापति, कविता प्रजापति, दाताराम प्रजापति, दिया बिलासपुर जिला कार्यक्रम प्रभारी आदित्य पाटनवार, राजेंद्र साहू छाया विधायक, फूल सिंह राज दिया संभागीय प्रचारक, छत लाल प्रजापति, ओम प्रकाश साहू सोनू, सुषमा, कुमारी पायल, सुखमनि , रोहित साहू , पम्मी पाटनवार, सौरभ पाटनवार, उधो राम प्रजापति , आदि मौके परउपस्थित रहे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *