Punjab News18

punjabnews18.com

छत्तीसगढ़ राज्य

कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को हीट स्टोक से बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाएं। एंट्री गेट और अन्य स्थानों पर पंडाल लगाया जाए और साथ ही वहीं पर मिष्ट शॉवर भी लगाई जाए, इससे उन्हे गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही सभी प्रमुख जगहों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, रसना और नींबू पानी रखें, ताकि कोई भी कर्मचारी डिहाईड्रेशन की समस्या ना हो।

कलेक्टर ने कहा कि सभी ड्यूटी में लगे श्रमिक, सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी को गमछा दिया जाए। जिससे वे लू से बचे रहें। डॉ सिंह ने मतगणना स्थल में ही गमछे का वितरण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों सहित स्वयं भी इसका उपयोग किया। उन्खाने और नाश्ते की अच्छी व्यवस्था रखें। मतगणना में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को ठंडा पेयजल छाछ इत्यादि मिलता रहे। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के लिए आॅडिटोरियम में इंतजाम किया जाये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, उप निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *