नई दिल्ली । जापानी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की वाहन बिक्री मई महिने में बढ गई। कंपनी की यह बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 इकाई रही है। बीते साल समान माह में कंपनी ने 59,601 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी की घरेलू थोक बिक्री मई में एक प्रतिशत बढ़कर 49,151 इकाई हो गई, जो पिछले साल मई में 48,601 इकाई थी। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि वाहन निर्यात मई में 31 प्रतिशत बढ़कर 14,400 इकाई हो गया, जो पिछले साल मई में 11,000 इकाई था।एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हमने अपने श्रीपेरंबदूर कारखाने में नियमित द्विवार्षिक रखरखाव के चलते एक सप्ताह तक कारखाना बंद होने के बावजूद मई, 2024 में एक स्वस्थ बिक्री बनाए रखी है।”
Punjab News18
punjabnews18.com