Punjab News18

punjabnews18.com

विदेश

अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर प्रवासियों को नहीं मिलेगी शरण

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरण मांगने वाले प्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि अमेरिका में नवंबर में चुनाव होने जा रहे हैं।कांग्रेस में द्विदलीसय सीमा सुरक्षा समझौते के विफल होने के बाद डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति कई महीनों से इस पर विचार कर रहे हैं। दरअसल कई सारे रिपब्लिकन सांसदों ने संभावित रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर खारिज कर दिया था। जो बाइडन का यह आदेश दक्षिणी सीमा पर अतिक्रमण, प्रवासियों के शरण पर रोक लगाएगा।

प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो यह आदेश तब लागू होगा जब प्रवेश में बंदरगाहों के बीच सीमा मुठभेड़ की संख्या प्रतिदिन 2500 हो जाएगी। बता दें कि दैनिक औसत लगभग इससे अधिक ही है। इसलिए यह आदेश तुरंत लागू किया जाएगा। बता दें कि यह प्रतिबंध दो सप्ताह तक प्रभावी रहेगा। जब तक कि प्रवेश के बंदरगाहों के बीच प्रतिदिन मुठभेड़ों की संख्या सात दिवसीय औसत के तहत 1,500 या उससे कम न हो जाए।आदेश लागू होते ही जो भी प्रवासी सीमा पर पहुंचेंगे, लेकिन देश वापस लौटने का डर नहीं होगा, उन्हें कुछ ही दिनों या घंटों में संयुक्त राज्य अमेरिका से वापस भेज दिया जाएगा। इन प्रवासियों पर अगले पांच साल तक प्रतिबंध और संभावित आपराधिक मुकदमा भी सजा के तौर पर किया जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *