देश के कई हिस्सों में फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि, मानसून के आगमन से कई राज्यों में इस समय बारिश हो रही है। वहीं, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पंजाब में चिलमिलाती गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा। मंगलवार को चूरु, सिरसा, हिसार, रोहतक, नारनौल, बंठिडा समेत लूधियाना में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।राजधानी दिल्ली इस समय चिलमिलाती और उमस वाली गर्मी से परेशान है। हालांकि,आज यानी 5 से 7 जून तक दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। IMD के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।मौसम विभाग के अनुसार, मेघालय,उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मणिपुर, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। वहीं, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
Punjab News18
punjabnews18.com