बिलासपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर देश के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी व हृष्ठ्र पर विश्वास जताकर अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर विजयी बना कर पुन: विश्वास को कायम रखा है जिसके लिये देश की जनता का. हार्दिक धन्यवाद साथ ही भारतीय जनता पार्टी के समस्त प्रत्याशियों को विजय होने पर हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु अग्रिम शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि एनडीए का इस देश में आवश्यक विकास प्राधिकरण) के नाम पर अलग ही पहचान है निश्चित ही आप सभी अपनी लोकसभा के देवतुल्य जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप अपने क्षेत्र का विकास कर भाजपा की विकासवादी नीतियों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों, बुजुर्गों, महिलाओं, नौजवानों एवं वंचितों को पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हमने छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन किया है और मोदी के नेतृत्त्व में हम लगातार एक नई उंचाईयों को छुएंगे और देश की तस्वीर भी बदलेंगे। श्री कौशिक ने कहा कि बिलासपुर प्रत्याशी तोखन साहू ने भी भारी मतो से जीत हासिल की है जिसमे बिल्हा विधानसभा से भी प्रचंड मत प्राप्त किया है। श्री कौशिक ने कहा कि यह जीत इस बात की तस्दीक भी कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अपने उद्घोषमें निहित सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ काम किया है और इसलिए एंटी इन्कम्बेंसी जैसे मिथक को प्रो-इन्कम्बेंसी में तब्दील कर भारतीय राजनीति में बदला है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा-एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जनता जनार्दन सत्ता सौंपी है। जनता का यह अटूट विश्वास है और जनता के विश्वास के कारण ही भाजपा-एनडीए इन चुनावों में तीसरी बार एक प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है।
Punjab News18
punjabnews18.com