Punjab News18

punjabnews18.com

राज्य

CISF महिला के समर्थन में आए रेसलर बजरंग पूनिया

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत  गुरुवार को दिल्ली जा रही थीं। इसी बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी की गई। दरअसल एक सीआईएसएफ गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।कंगना के साथ हुए इस अभद्र व्यवहार को लेकर कई राजनेताओं व दिग्गज लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसी क्रम में अब रेसलर बजरंग पूनिया का भी रिएक्शन सामने आया है।बजरंग पूनिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग।अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को! उन्होंने लिखा घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है।बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएफएस की कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के थाना तलवंडी चौधरिया के गांव माई वाल की रहने वाली हैं। किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने दिल्ली धरने में बैठने वाली महिलाओं सौ-सौ रुपये लेकर बैठने वाली बताया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *