Punjab News18

punjabnews18.com

धर्म

शुभ योग में विनायक चतुर्थी व्रत, गणेश कृपा से कार्य होंगे सफल, देखें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

सोमवार के दिन विनायक चतुर्थी व्रत है. इस दिन भगवान शिव के साथ गणेश जी की पूजा की जाएगी. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा का है. 10 जून को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, पुष्य नक्षत्र, ध्रुव योग, विष्टि करण, पूर्व का दिशाशूल और दिन सोमवार है. विनायक चतुर्थी पर रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं. इन दो शुभ योग में गणेश जी की पूजा करने से आपके कार्य सफल सिद्ध होंगे. कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. जो लोग चतुर्थी का व्रत रखेंगे, वे गणेश जी की पूजा सुबह 10 बजकर 57 मिनट से कर सकते हैं. इस समय से विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रांरभ हो रहा है. इस व्रत में चंद्रमा की पूजा और दर्शन दोनों नहीं होता है. गणेश जी की पूजा के समय विनायक चतुर्थी व्रत की कथा जरूर पढ़ें.

गणेश जी की पूजा करते समय उनको दूर्वा, हल्दी, मोदक, वस्त्र, सिंदूर, लाल फूल या गेंदे का फूल आदि अर्पित करना चाहिए. गणेश जी को तुलसी के पत्ते भूलकर भी न चढ़ाएं. उनकी पूजा में तुलसी वर्जित हैं. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, वे सोमवार व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करें. सोमवार व्रत का प्रारंभ सावन सोमवार से करना शुभ फलदायी माना जाता है. जिनकी कुंडली में चंद्रमा का दोष है या चंद्रमा कमजोर है, उनको भी शिव पूजा करनी चाहिए. शिव कृपा से चंद्र दोष दूर होगा. चंद्रमा के मजबूत होने से आपका मन स्थिर रहेगा. मन की चंचलता खत्म हो जाएगी. सोमवार के दिन चावल, चीनी, सफेद वस्तुएं, मोती, चांदी, खीर आदि का दान करना अच्छा माना जाता है. इससे चंद्रमा का दोष भी दूर हो जाता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 10 जून 2024
आज की तिथि- चतुर्थी – 04:14 पी एम तक, फिर पंचमी
आज का नक्षत्र- पुष्य – 09:40 पी एम तक, उसके बाद अश्लेषा
आज का करण- विष्टि – 04:14 पी एम तक, बव – 04:45 ए एम, 11 जून तक
आज का योग- ध्रुव – 04:48 पी एम तक, फिर व्याघात
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- कर्क

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:23 ए एम
सूर्यास्त- 07:19 पी एम
चन्द्रोदय- 08:40 ए एम
चन्द्रास्त- 10:54 पी एम
अभिजीत मुहूर्त- 11:53 ए एम से 12:49 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:02 ए एम से 04:42 ए एम

विनायक चतुर्थी 2024 पूजा मुहूर्त और शुभ योग
गणेश पूजा मुहूर्त: सुबह 10 बजकर 57 मिनट से दोपहर 01 बजकर 44 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: प्रात: 05:23 बजे से रात 09:40 बजे तक
रवि योग: 05:23 ए एम से 09:40 पी एम तक

अशुभ समय
राहुकाल- 07:07 ए एम से 08:52 ए एम
गुलिक काल- 02:05 पी एम से 03:50 पी एम
भद्रा: 05:23 ए एम से 04:14 पी एम
भद्रावास: पृथ्वी लोक पर
दिशाशूल- पूर्व
 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *