Punjab News18

punjabnews18.com

राज्य

समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर 40 से ज्यादा को बना चुके शिकार

नई दिल्ली । एक कंपनी सेक्रेटरी को समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर मंडोली बुलाकर लूटपाट करने वाला गिरोह अब तक करीब 40 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस अफसरों ने बताया कि ये गिरोह करीब दो साल से इलाके में सक्रिय था। इनके चंगुल में फंसकर रकम गंवाने वाले कुछ पीड़ित आसपास के थानों में गए, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। यही वजह है कि गैंग के हौसले बुलंद होते चले गए और वो लगातार वारदात को अंजाम देने लगा। इनसे एक लाख 92 हजार रुपये रिकवर हुए। गुड़गांव के पीड़ित की टिंडर डेटिंग ऐप के जरिए आरोपी रोहित से पहचान हुई थी। वो 26 अप्रैल को रोहित से मिलने आया। इसे मंडोली जेल के पास एक मकान में ले जाया गया। जब दोनों न्यूड थे, तभी चार-पांच लड़के घुसे। विडियो बनाई। पीड़ित को बुरी तरह से पीटा। पर्स और फोन लूट लिए। करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाया। इस दौरान तीन बैंक खातों से 2 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने गुड़गांव से लेकर दिल्ली के चार थानों में गुहार लगाई। आखिर में गोकुलपुरी थाने में केस दर्ज हुआ। लूटपाट और आपराधिक साजिश की धाराएं लगाई गईं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *