महाराष्ट्र विधानसभा से दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि जल्द चार और विधायक इस्तीफा देंगे. विधायक से सांसद बनने के बाद संबंधित विधायकों को 20 जून तक इस्तीफा देना होगा. अब तक कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे और बलवंत वानखेड़े इस्तीफा दे चुके हैं. विधायक रवींद्र वायकर (शिवसेना शिंदे), विधायक वर्षा गायकवाड़, विधायक प्रतिभा धानोरकर और मंत्री संदीपन भुमरे ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है.
Punjab News18
punjabnews18.com