Punjab News18

punjabnews18.com

छत्तीसगढ़ राज्य

छत्तीसगढ़ में 19 मेडिकल स्टोर्स पर मारा छापा

छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने अमानक दवाइयों के खिलाफ राज्य भर में दो दिवसीय अभियान चलाया है। 19 औषधि प्रतिष्ठानों से संदेहास्पद 17 दवाओं और फूड सप्लीमेंट के सैंपल लिए। जिन्हें कालीबाड़ी स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।

रायपुर व दुर्ग के चार-चार, बिलासपुर के पांच, सरगुजा और बस्तर के तीन-तीन प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए गए हैं। इससे पहले आठ जून को राज्य के कई जिलों के ड्रग वेयर हॉउस, जिला अस्पताल और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आयरन और फोलिक एसिड टेबलेट के सैंपल लिए गए थे।

इन दवा दुकानों का निरीक्षण

रायपुर – लक्ष्मी मेडिकल हॉल न्यू राजेंद नगर, फ्रेंक रास फॉर्मेसी, श्री मेडिकल स्टोर्स टिकरापारा और अरिहंत फॉर्मा, फरिश्ता कांप्लेक्स।

दुर्ग – जिंदत्त मेडिकल एजेंसीज, टीवीएस फॉर्मास्युटीकल्स एंड मार्केटिंग, शास्त्रीनगर भिलाई, ⁠मनोहर मेडिकोज सेक्टर-9 हॉस्पिटल भिलाई व टीसी मेडिकोज।

बिलासपुर – पंजाब मेडिकल स्टोर्स तोरवा, गणपति मेडिकल तोरवा, देवांगन मेडिकल मोपका, सुन ट्रेडर्स तेलीपारा और भूमिका मेडिकल स्टोर्स जूनी लाइन।

सरगुजा – कश्मीरा मेडिकल एंड जनरल एजेंसी दर्रीपारा अंबिकापुर, नेताजी फॉर्मा अंबिकापुरऔर श्याम मेडिकल स्टोर्स कुंडला सिटी अंबिकापुर।

बस्तर – दुलहनी मेडिकल एजेंसी जगदलपुर, शक्ति सेल्स जगदलपुर, रायल मेडिकल जगदलपुर।

यहां कर सकते हैं शिकायत

केंद्र सरकार के मोबाइल एप ‘फॉर्मा सही दाम’ से दवाइयों के दाम की जांच करें। अधिक मूल्य वसूले जाने पर टोल फ्री नंबर 1800111255 अथवा 9340597097 पर शिकायत करें।

प्रदेशभर में औचक निरीक्षण कर सैंपल लिए जा रहे हैं, जो सतत जारी रहेगी। औषधि प्रतिष्ठानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। संस्थानों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। दवा लेते समय लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *