Punjab News18

punjabnews18.com

विदेश

इक्वाडोर में भूस्खलन के कारण छह की मौत, 30 लापता

इक्वाडोर में भूस्खलन के कारण छह लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 30 लोग लापता हो गए हैं। भूस्खलन बानोस डी अगुआ सांता शहर में हुआ, जो शहर के केंद्र में है। इक्वाडोर के लोक निर्माण मंत्री ने प्रभावित हुए सभी लोगों के लिए शोक व्यक्त की। अल साल्वाडोर में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ड जारी किया गया है।अमेरिकी नौसैन्य बल केंद्रीय कमान ने लाइबेरियाई ध्वज व ग्रीक स्वामित्व वाले बड़े वाणिज्यिक जहाज एमवी ट्यूटर से चालक दल को बचा लिया। लाल सागर में इस जहाज पर 12 जून को ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमला कर दिया था। अमेरिकी सेना के ड्वाइट डी. आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने जहाज के चालक दल के सदस्यों को शनिवार को एयरलिफ्ट किया।रूसी सुरक्षाबलों ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित एक हिरासत केंद्र पर धावा बोल दो कारागार अधिकारियों को बंधक बनाने वाले आतंकी संगठन आईएस से जुड़े आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने बंधक बनाए गए दोनों अधिकारियों को सकुशल मुक्त करा लिया। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती ने रविवार को संघीय दंड सेवा के हवाले से बताया, रोस्तोव-ऑन-डॉन में हिरासत केंद्र में बंधकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बंधक बनाने वालों को खत्म कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *