लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अतीक उज जमन ने कहा है कि बड़े मुकाबलों के लिए टीम को परिवार को साथ ले जाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिये। इस पूर्व तेज गेंदबाज अतीक का मानना है कि इससे खिलाड़ी का ध्यान भटकता है और वह खेल पर ध्यान नहीं दे पता। अतीक ने कहा कि जिस प्रकार टी20 विश्वकप में भारी भरकम पाक दल गया है। उससे हैरानी होती है कि ये लोग खेलने गये हैं कि घूमने। इस क्रिकेटर ने कहा कि जिस प्रकर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का मामला सामने आया है उससे पाक बोर्ड (पीसीबी) को सबक लेना चाहिये। अतीक ने अपने एक वीडियो में कहा, हमारे जमाने में एक कोच हुआ करता था। साथ में मैनेजर हुआ करता था। बस टीम चलती थी। आपने पूरी टीम खड़ी कर दी है। 17 अधिकारी हैं 17 प्लेयर हैं। विश्वकप में टीम के लिए 60 कमरें बुक कराए हुए थे। तो क्या आप वहां पर क्रिकेट खेलने गए हैं या सैर सपाटे के लिए। परिवार को बड़े मुकाबलों में साथ रखने की अनुमति नहीं देनी चाहिये केवल छोटे मुकाबलों के लिए दी जा सकती है।
उन्होंने आगे कहा, क्रिकेर शाम को परिवार के साथ घूमने जाते हैं, ऐसे में उनका क्रिकेट से फोकस हट जाता है। परिवार और बच्चों पर ध्यान रहता है। इस दौरान वे बाहर खाना खाने हैं। वहां पर इनकी मूवी चल रही होती है। किसी को कुछ नहीं पता कि खेल का अनुशासन क्या है। इतने बड़े इवेंट में भी खिलाड़ियों का ध्यान कहां है कोई नहीं जानता जबकि केवल क्रिकेट पर ध्यान होना चाहिये। करोड़ों रुपये लेकर भी अगर क्रिकेटर दो हफ्ते के लिए बाकी चीजें हटाकर क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे सकते है तो खेलते क्यों हैं।
Punjab News18
punjabnews18.com