Punjab News18

punjabnews18.com

धर्म

जानिए कौन सा कछुआ घर में रखना होता है शुभ

हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में सुख और समृद्धि रहे. इसके साथ ही लाइफ में उन्नति भी होती रहे. जीवन की समस्याओं को दूर करने और धन लाभ के लिए लोग अपने घरों में बिना सोचे और समझे कछुआ पाल लेते हैं. कछुए को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. इस कारण हिंदू धर्म में कछुए को शुभ माना गया है. घर पर धातु का कछुआ रखना तो शुभ माना जाता है पर कुछ लोग इसको पालने को शुभ नहीं मानते हैं. 

कछुए को देखना कई प्रकार के संकेत देता है. अगर आपको रास्ते में कछुआ चलते हुए दिखाई दे तो यह एक अशुभ संकेत होता है. अगर कछुए को आप पानी  में देखते हैं तो यह संकेत शुभ होता है. कछुए को जमीन पर या जीवित चलते हुए देखा जाए तो इसका अर्थ है कि आपको धन की हानि होगी. कुछ ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि घर में जिंदा कछुआ रखना नकारात्मक कंपन पैदा करता है. इस कारण घर में जिंदा कछुआ नहीं रखा जाता है. 

क्यों नहीं रखना चाहिए जिंदा कछुआ?

एस्ट्रोलॉजर नीति शर्मा की मानें तो कछुआ पालना तो शुभ होता है पर घर में उसके रहने लायक वातावरण नहीं मिल पाता है, जिससे वह कम साल ही जिंदा रह पाता है. इस कारण लोग पाप के भागीदार बन जाते हैं. कोशिश करनी चाहिए कि घर पर जिंदा कछुए की जगह धातु या लकड़ी आदि का कछुआ रखना चाहिए. 

वहीं, कुछ और ज्योतिष के जानकारों का मानना है वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में जिंदा कछुआ रखने से नकारात्मक कंपन होता है इस कारण घर में कछुआ नहीं पालने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही जिंदा कछुआ पालना अपराध है. इससे आपको जेल भी हो सकती है. 

धातु का कछुआ रखना होता है शुभ 

वास्तु के अनुसार शुक्रवार, गुरुवार और बुधवार के दिन कछुए की मूर्ति रखना शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है. इसके साथ ही जीवन में सौभाग्य, समृद्धि, धन और शांति आती है. कछुआ आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में मजबूती लाता है. कछुए की मूर्ति अथवा फोटो घर पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. इससे आपके करियर में सफलता के रास्ते खुलते हैं. 

शुभ होता है धातु का कछुआ

अगर आप घर में कछुआ रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको धातु का कछुआ रखना चाहिए. धातु का कछुआ रखने से घर में खुशियां और सकारात्मकता आती है. वहीं, ऐसा कछुआ नकारात्मकता को दूर करता है. इसको घर की उत्तर पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. 

लकड़ी का कछुआ भी होता है शुभ

घर में धन, सकारात्मक ऊर्जा, प्रेम और शांति के लिए लकड़ी के कछुए को घर में रखना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सौभाग्य आता है. कछुए को घर में रखने से आर्थिक स्थिति सुधरती है. इसको घर की पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. 

स्फटिक का कछुआ

घर में स्फटिक का कछुआ रखना भी शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख और समृद्धि आती है. स्फटिक का कछुआ रखने से घर में तरक्की आती है. इस कछुए को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है या फिर इसको उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *