बठिंडा। पंजाब में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। यहां आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की टीम पर ही जानलेवा हमले के आरोपियों ने बंदूक तान दी। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि थाने में कुछ आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। गत दिन जब वह पुलिस पार्टी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव कैलेवांदर गया तो आरोपी सुखदीप सिंह, निम्रल सिंह व जसप्रीत सिंह निवासी कोटशमीर कैलेवांदर के नजदीक खेतों में स्थित एक कमरे में बैठे थे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कौशिश की व एक आरोपी ने बंदूक लोड करके पुलिस पर तान दी। पुलिस मुलाजिमों ने मुस्तैदी बरतते हुए उक्त तीनों आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना सदर बठिंडा में केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
Punjab News18
punjabnews18.com