नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रीएग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही नई मेरिट लिस्ट भी आ गई है। इसमें टॉपर्स की संख्या घट गई है। पुरानी लिस्ट में जहां 67 कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया रैंक 1 मिली थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 61 हो गई है। रीएग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, इसमें सिर्फ 813 ने ही भाग लिया था। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्टूडेंट्स रीएग्जाम में शामिल हुए थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में 720 नंबर स्कोर नहीं किए हैं। छठे कैंडिडेट को भी ग्रेस मार्क्स हटाकर बने नंबरों की मार्कशीट दी जाएगी। ऐसे में अब टॉपर्स की गिनती 6 कम हो गई है। नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।
Punjab News18
punjabnews18.com