Punjab News18

punjabnews18.com

Breaking News

पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, शूटिंग में फिर से जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली। पेरिस ओलिंपिक में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर पिस्टर मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लिया है। आजादी के बाद ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय खिलाड़ी ने दो मेडल जीता है। मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को 16-10 से हराकर खिताब जीता।

मनु भाकर की जीत पर हरियाणा में उनके परिवार ने जमकर जश्न मनाया। उनकी मां सुमेधा भाकर ने इस मौके पर कहा कि जसपाल सर का मार्गदर्शन मिलने के बाद आज मनु ने कमाल कर दिया। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि वो जो करना चाहती थी वो उसने कर दिखाया है। जब वो आयेगी तो उसके लिए आलू-पराठे लेकर एयरपोर्ट जाउंगी।

पीएम ने शूटर्स को बधाई देते हुए कहा कि हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है।

भारत ने ओलंपिक खेलों में अपनी शुरुआत 1900 में फ्रांस में की, जहां नॉर्मन प्रिचर्ड ने 200 मीटर और 200 मीटर बाधा दौड़ में दो रजत पदक जीते। इसके बाद 1920 में बेल्जियम में हुए ओलंपिक में भारत ने हिस्सा लिया, लेकिन कोई पदक नहीं जीता। 1928 में नीदरलैंड्स में, भारतीय हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता, जो ओलंपिक में भारतीय हॉकी की स्वर्णिम शुरुआत थी। 1932 के लॉस एंजिल्स और 1936 के बर्लिन ओलंपिक में भी भारतीय हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीते।

1948 में, स्वतंत्रता के बाद, लंदन ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने फिर से स्वर्ण पदक जीता। 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में, किशन लाल ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता। 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता। 1960 के रोम ओलंपिक में, मिल्खा सिंह ने 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया, लेकिन कोई पदक नहीं जीता। 1964 के टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने फिर से स्वर्ण पदक जीता।

1980 में, मॉस्को ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अपना अंतिम ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। 1996 के अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने टेनिस में कांस्य पदक जीता। 2000 के सिडनी ओलंपिक में, करनम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता, और 2004 के एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शूटिंग में रजत पदक जीता। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में, अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि साइना नेहवाल और विजेंदर सिंह ने कांस्य पदक जीते।

2012 के लंदन ओलंपिक में, भारत ने सबसे अधिक पदक जीते, जिसमें सुषील कुमार और विजय कुमार ने रजत पदक जीते, जबकि गगन नारंग, सायना नेहवाल, योगेश्वर दत्त और मैरी कॉम ने कांस्य पदक जीते। 2016 के रियो ओलंपिक में, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में रजत पदक जीता, जबकि साक्षी मलिक ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता। 2020 के टोक्यो ओलंपिक में, नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता, मीराबाई चानू और रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीते, और लवलीना बोरगोहिन, पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया और भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *