Punjab News18

punjabnews18.com

Breaking News

केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान, दिल्लीवासियों को 24 घंटे मिलेगा पीने का साफ पानी

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं। एक बार फिर केजरीवाल ने एक और ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम 24 घंटे पीने का साफ पानी देंगे। प्लांट लगाकर अमोनिया को हटाएंगे। वहीं ढाई हजार ट्यूबवेल लगाएंगे।

केजरीवाल ने कहा आज मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि आज बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि हम सबका सपना था कि घर के सभी फ्लोर पर 24 घंटे टंकी से साफ पानी आए और वो भी बिना पंप के। आज इसकी शुरुआत राजेंद्र नगर से हो रही है। अब से इस कॉलोनी में 24 घंटे साफ पानी आने लगा है। मैं भी घरों से आ रहा हूं। मैंने वहां ओक से पानी पिया, जो साफ और मीठा था। जब हमने दिल्ली की कमान संभाली थी, तब करीब 50 से 60 फीसदी दिल्ली को टैंकरों से पानी मिलता था। जहां टैंकर माफिया का राज था। अब 97 फीसदी दिल्ली को पाइपलाइन से पानी मिलता है।

केजरीवाल ने आगे कहा दिल्ली में 8-8 घंटे बिजली कटौती होती थी। मैंने 24 घंटे बिजली की बात की थी, वो मैंने किया। अब मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे पानी मिले, आज इसकी शुरुआत हो गई है। 2020 के चुनाव में मैंने लोगों से वादा किया था कि 2025 तक पूरी दिल्ली में अपना वादा पूरा करूंगा। लेकिन बीच में कोरोना आ गया। उसके बाद हमें फर्जी मुकदमों में फंसाया गया। कभी सिसोदिया जेल में रहे, कभी सतेंद्र जैन तो कभी मैं जेल में रहा। अब हम उनसे निपट चुके हैं। कोरोना चला गया और हम फर्जी मुकदमों से भी निपट चुके हैं। अब हम 24 घंटे साफ पानी उपलब्ध कराएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *