जापान के इशिकावा प्रान्त में में सोमवार तड़के 5.9 तीव्रता के भूकंप आया। भूकंप आने से लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप सोमवार सुबह 6:31 बजे आया। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था।इसके साथ ही नोटो शहर में भी रिक्टर पैमाने पर पांच से कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए। वहीं, नानाओ और अनामिजू शहर के साथ-साथ निगाटा प्रान्त के कुछ हिस्सों में 4 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए।हालांकि अधिकारियों ने सुनामी के किसी खतरे की पुष्टि नहीं की है।
Punjab News18
punjabnews18.com