Punjab News18

punjabnews18.com

छत्तीसगढ़ राज्य

सोंधी नाला पुल में बारिश का भरा पानी, पुल के ऊपर पानी से आवागमन बाधित

चाकाबुड़ा
कटघोरा- दीपका मार्ग में चाकाबुड़ा के पास सोंघी नाला में पुल का निर्माण कराया गया है। बीती रात हुई तेज बारिश ने निर्माण एजेंसी की पोल खोल दी। कटघोरा दीपका चाकाबुड़ा मार्ग में सोंघी नदी पर बना पुल बारिश के पानी से लबालब भर गया। इससे आवाजाही करने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां हादसे का अंदेशा भी बना हुआ है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

जानकारी अनुसार चाकाबुड़ा मार्ग पर सोंघी नदी में करीब तीन साल पहले पुल का निर्माण किया गया था, पर इसकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे पुल पर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान पुल पानी से लबालब भरा गया। इससे पुल पर गहराई का अंदाजा नही हो रहा है। यहां पुल पर आवाजाही करने वाले पैदल राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे है। बाइक सवार भी परेेशान है। पुल से पानी निकासी की व्यवस्था नही बनाए जाने के कारण पुल पर पानी भरा रहता है। पुल पर मिट्टी और रेत जमी हुई है, जिससे पानी निकासी नही होती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *